सचिन तेंदुलकर बेटे को लेकर बोले- अर्जुन का बचपन सामान्य नहीं रहा
Sachin Tendulkar on Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के शतक पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि अर्जुन का बचपन सामान्य नहीं रहा है.
Sachin Tendulkar on Arjun Tendulkar: रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद से ही दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेचे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) सुर्खियों में बने हुए हैं. अर्जुन के इस शतक पर अब पिता सचिन तेंदुलकर ने भी रिएक्शन दिया है. सचिन ने अर्जुन के बारे में बात करते हुए कहा कि उसका बचपन सामान्य नहीं रहा है. अर्जुन ने गोवा की तरफ से खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया था. उन्होंने इस 207 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रनों की पारी खेली थी.
उसका बचपन सामान्य नहीं रहा
एक इवेंट में सचिन तेंदुलकर ने अर्जुन के बारे में बात करते हुए कहा, “उसका बचपन सामान्य नहीं रहा है. एक क्रिकेटर का बेटा होने के नाते, जो काफी समय से है, यह इतना आसान नहीं है और यही एकमात्र कारण है जब मैंने संन्यास लिया और मुंबई में मीडिया द्वारा सुविधा प्रदान की गई, तो मेरा उन्हें संदेश था: अर्जुन को क्रिकेट से प्यार करने दो, उसे वह मौका दो. प्रदर्शन करने के बाद आप अलग-अलग स्टेटमेंट्स देख सकते हैं. उस पर दबाव मत बनाओ क्योंकि मुझ पर कभी मेरे माता-पिता का दबाव नहीं था.”
सचिन ने आगे कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे बाहर जाने और खुद को व्यक्त करने की स्वतंत्रता दी, उम्मीदों का कोई दबाव नहीं था. यह केवल प्रोत्साहन और समर्थन था और हम कैसे जा सकते थे और खुद को बेहतर बना सकते थे और यही मैं चाहता था कि वह करे. मैं उसे बताता रहता हूं कि यह उसके लिए चुनौतियों से भरपूर होने वाला है.”
पिता की तर्ज पर लगाया था शतक
अर्जुन ने अपने फर्स्ट क्लास के डेब्यू मैच में पिता सचिन तेंदुलकर की तर्ज पर शतक लगाया. सचिन तेंदुलकर ने भी फर्स्ट क्साल के डेब्यू मैच में गजुरात के खिलाफ शतक लगाया था. सचिन ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 1988 में किया था. अर्जुन ने सचिन तेंदुलकर के 34 साल बाद यह करानामा किया.
ये भी पढ़ें...