AUS vs SA: गाबा में अफ्रीका की हार से बरकरार रहा भारत का यह खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली है एकमात्र टीम
AUS vs SA test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में अफ्रीका ने 6 विकटों से हार का सामना किया. इस हार के बाद भारतीय टीम का एक खास रिकॉर्ड कामय रहा.
![AUS vs SA: गाबा में अफ्रीका की हार से बरकरार रहा भारत का यह खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली है एकमात्र टीम After South Africa lost against Australia in 1st test India remains the only team to beat Australia at Gabba since 1988 AUS vs SA: गाबा में अफ्रीका की हार से बरकरार रहा भारत का यह खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली है एकमात्र टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/15ef5179541911ddd16d724cd762fcd81671370306686582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs SA test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद अफ्रीका टीम ने सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच गंवा दिया है. यह दोनों के बीच खेली जाने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच था. इस मैच को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकटों से यह मैच अपने नाम किया. अफ्रीका की इस हार के साथ ही भारतीय टीम का एक खास रिकॉर्ड भी बरकरार रहा. ऑस्ट्रेलिया ने 1988 से अब तक गाबा के स्टेडियम में सिर्फ एक मैच गंवाया है और यह मैच उन्हें भारतीय टीम ने हराया था.
गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली इकलौती टीम
1988 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने गावा में कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 में जीत हासिल की और 7 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. वहीं टीम ने सिर्फ एक मैच गंवाया है. भारतीय टीम 1988 के बाद से गाबा में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट हराने वाली भारत इकलौती टीम हैं. भारत ने 2020-21 में खेली गई वॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को गाबा में 3 विकटों से शिक्सत दी थी. टिम पेन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय खिलाड़ियों के सामने घुटने टेक दिए थे.
भारत ने जीती थी सीरीज़
2020-21 में खेली गई वॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. सीरीज़ का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकटों से जीता था. इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 8 विकटों से जीत अपने नाम की थी. वहीं सीरीज़ का तीसरा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. सीरीज़ का चौथा और निर्णायक मैच गाबा, ब्रिस्बेन में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 3 विकटों से शानदार जीत दर्ज कर रिकॉर्ड कायम किया था. 1988 के बाद से भारत पहली ऐसी टीम बनी थी, जिसने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)