बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद क्रिकेट जगह में शोक की लहर है. अभी तक यह साफ नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन से जूझ रहे थे. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर रोबिन उथ्थपा ने सुशांत सिंह की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही रोबिन उथ्थपा ने डिप्रेशन को लेकर भी बात की है.


रोबिन उथप्पा ने कहा है कि अगर आप ठीक नहीं हो तो यह बुरी बात नहीं है और जरूरी है कि हम उस पर चर्चा करें जो हमारे अंदर चल रहा है. सुशांत ने रविवार को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भारत की 2007 की टी-20 विश्व कप जीत का हिस्सा रहे उथप्पा ने हाल ही में कुछ दिन पहले कहा था कि वह डिप्रेशन में थे और उनके दिमाग में आत्महत्या करने के विचार आ रहे थे.



उथप्पा ने ट्वीट किया, ''समझ से परे. आप जिस दर्द से गुजरे हो उसके बारे में सोच भी नहीं सकता. मेरी दुआएं आपके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'' उन्होंने आगे लिखा, ''मैं इसे बार-बार नहीं दोहरा सकता. हम जो महसूस कर रहे हैं उसके बारे में बात करने की जरूरत है. हम जितना समझते हैं उससे ज्यादा मजबूत होते हैं. अगर आप ठीक नहीं हैं तो कोई बात नहीं है.''



34 साल के सुशांत बिहार के थे. उन्होंने पटना और नई दिल्ली में पढ़ाई की थी. इसके बाद वो मुंबई चले गए. उन्होंने सीरियल पवित्र रिश्ता से अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद वे फिल्मों में आ गए और काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, एमएस धोनी.. द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्में कीं.


सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर काफी कामयाब रही थी. धोनी के मैनेजर ने साफ किया है कि सुशांत सिंह के बिना इस फिल्म का सीक्वल नहीं बनाया जाएगा.


रोहित शर्मा से पूछा गया- वर्ल्ड कप या आईपीएल क्या है प्राथमिकता? 'हिटमैन' ने दिया यह जवाब