Afghanistan Cricket Team Home Ground India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. इसके लिए भारत एक बार फिर अफगानिस्तान का घरेलू मैदान बन सकता है. इसके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से चर्चा शुरू कर दी है और अपने घरेलू मैच फिर से भारत में खेलने की इच्छा जताई है.
25 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित की जा सकती है यह सीरीज
अफगानिस्तान की टीम भारतीय सरजमीं पर अपने घरेलू मैच खेलने जा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा सकती है. संभावना है कि पहला वनडे मैच 25 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई को खेला जाएगा. फिर पहला टी20 मैच 2 अगस्त, दूसरा 4 अगस्त और तीसरा 6 अगस्त को खेला जाएगा.
कानपुर और ग्रेटर नोएडा में हो सकता है अफगानिस्तान का घरेलू मैदान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने स्पोर्टस्टार को बताया, "हमने लंबे ब्रेक के बाद इस सीरीज को संभव बनाने के लिए बीसीसीआई के साथ मिलकर काम किया है." खान ने आगे कहा- "बीसीसीआई ने हमें दो मैदान आवंटित किए हैं- एक कानपुर में और दूसरा ग्रेटर नोएडा में. चूंकि हमने अतीत में ग्रेटर नोएडा में खेला है, इसलिए हमने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की मेजबानी वहीं करने का फैसला किया है."
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भारत में कुछ अन्य मैदानों को भी देख रहे हैं, लेकिन फिलहाल उन्होंने ग्रेटर नोएडा और कानपुर सुविधाओं के लिए बीसीसीआई के साथ एक अनुबंध किया है. खान ने कहा, "आगे बढ़ते हुए, एसीबी की योजना ग्रेटर नोएडा सहित पूरे भारत में विभिन्न मैदानों पर और भी अधिक आयोजन आयोजित करने की है." उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से निकटता और अन्य रसद संबंधी लाभों को ध्यान में रखते हुए, एसीबी ने ग्रेटर नोएडा में बांग्लादेश की मेजबानी करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें...
AUS vs BAN: पैट कमिंस ने ली इस टी20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक, बांग्लादेश के खिलाफ किया कमाल