(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: Hurricane Beryl में फंसे विराट कोहली को आई पत्नी की याद, तुरंत उठाया फोन और किया ये काम, वीडियो वायरल
Hurricane Beryl: बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन तूफान बेरिल की चपेट में है. इस वजह से पूरी भारतीय टीम ब्रिजटाउन के एक होटल में फंस गई थी.
Virat Kohli Video Call Anushka Sharma During Hurricane Beryl: टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दूसरी बार जीतने के बाद भारतीय टीम बारबाडोस में जश्न में डूबी हुई थी. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ये उपलब्धि हासिल की. जिसके बाद भारतीय टीम को वापस नई दिल्ली लौटना था. लेकिन कुदरत के कहर की वजह से भारतीय टीम अभी तक नई दिल्ली नहीं पहुंच पाई है. दरअसल, बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में तूफान आया हुआ है. जिसका नाम बेरिल (Hurricane Beryl) है. इसकी वजह से पूरी टीम अपने होटल में फंस गई, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल हैं.
तूफान में कोहली को याद आई वाइफ अनुष्का
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी, तभी पूरी टीम होटल में फंस गई. बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में आए तूफान बेरिल ने वहां कहर बरपाया है. इस वजह से पूरी भारतीय टीम होटल में फंस गई है. इस भयानक तूफान की स्थिति का अंदाजा लगाने के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल पर बारबाडोस का भयानक मौसम दिखाया.
कोहली का अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रिजटाउन के खूबसूरत समुंद्री किनारे किस तरह लहरों की चपेट में हैं. पेड़-पौधे जोर-जोर से हिल रहे हैं. विराट कोहली खुद इस हालात में अपनी टोपी संभालते नजर आ रहे हैं.
Virat Kohli showing Hurricanes to Anushka Sharma on video call at Barbados. ❤️pic.twitter.com/PzZY3RmMMb
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 2, 2024
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने ऐसा बयान दिया जिससे फैंस की आंखें नम हो गईं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. विराट कोहली ने अपने करियर में 125 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं. इन 125 मैचों में उन्होंने 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं. जिसमें 38 अर्धशतक और एक शतक शामिल है.
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने 35 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इन 35 मैचों में उन्होंने 128.81 की स्ट्राइक रेट से 1292 रन बनाए हैं. जिसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना जा चुका है.
यह भी पढ़ें:
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे पहुंची टीम इंडिया, T20 World Cup Champions का इस तरह हुआ स्वागत; देखें वीडियो