ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ने वाले इंडियन टीम के तेज गेंदबाजमोहम्मद सिराज ने मैच के बाद अपने पिता को याद किया. उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय अपनी मां को भी दिया.


मैच के चौथे दिन पांच विकेट अपने नाम करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद सिराज ने कहा, "निश्चित रूप से मेरे इस प्रदर्शन का श्रेय मेरी मां को भी जाता है. उन्होंने कहा, "पिता के निधन के बाद मेरी मां ने मुझे अच्छे प्रदर्शन के लिए लगातार प्रेरित किया." उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा, "आज वो जिंदा होते तो मुझपर गर्व करते. उनकी दुआओं की वजह से ही आज अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे पाया हूं."


मां से बात कर मानसिक रूप से मिली मजबूती


सिराज ने मैच के बाद कहा, "मैं काफी लकी हूं कि मैंने पांच विकेट अपने नाम किया. मैच के बाद मैंने अपने घर पर बात की, अपनी मां से बात की. उन्होंने मुझे आगे भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया." सिराज ने अपनी मां से हुई बातचीत के बारे में आगे बताया, "मां से बात कर के मुझे मानसिक रूप से बहुत मजबूती मिली है."


सिराज को करना पड़ा बुरे बर्ताव का सामना


सिराज को इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा बुरे बर्ताव का भी सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उनपर कई बार नस्लीय टिप्पणी भी की गई. हालांकि, उन्होंने इसका जवाब अपनी घातक गेंदबाजी से दिया. इस सीरीज में मोहम्मद सिराज इंडियन टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. सिराज ने इस सीरीज में अब तक कुल 6 पारियों में 13 विकेट अपने नाम किया है. वहीं, इस सीरीज के एक पारी में 5 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.


ब्रिस्बेन टेस्ट का आज पांचवां दिन 


गौरतलब है कि ब्रिस्बेन टेस्ट का आज पांचवां और निर्णायक दिन है. मैच अब ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से बाहर जा रहा है. गिल 72 रन बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया है. पुजारा एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 93 रन हो गया है. कमिंस ने हालांकि अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है.


ये भी पढ़ें


IND Vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में इंडिया को मिली 328 रन की चुनौती, सिराज ने लिए पांच विकेट


ENG Vs SL: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, दो मैचों की सीरीज में हासिल की बढ़त