T20 World Cup 2022: मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तानी चयनकर्ताओं पर साधा निशाना, कहा- चीफ सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन
Mohammad Amir: गुरूवार को पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तानी सिलेक्टरों पर निशाना साधा.
Mohammad Amir Tweet: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, लेकिन टीम ऐलान होने के बाद पाकिस्तानी सिलेक्टरों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, इस टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे. T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम ऐलान होने के बाद से पूर्व क्रिकेटर और फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
'चीफ सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन'
अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, मोहम्मद आमिर इस ट्वीट के बाद खूब ट्रोल हो रहे हैं.दरअसल, मोहम्मद आमिर ने ट्वीट कर पाकिस्तानी सिलेक्टरों पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'चीफ सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन' . अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के बाद फैंस ने मोहम्मद आमिर को आड़े हाथों लिया और जमकर ट्रोल किया. गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर चुके हैं.
chief slector ki cheap selection 😆
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) September 15, 2022
Bro why you being so toxic man, I loved you.
— MK🇵🇰 (@kazmi5_) September 15, 2022
I don’t think Amir understands that if he stayed silent he’d go down as a Pakistani GOAT.
— Musad Afzal (@MusadAfzal) September 15, 2022
We’ve won three ICC titles, he was instrumental in two of them. Keeps hurting his own legacy. https://t.co/VVjFR5IO5J
I don’t think Amir understands that if he stayed silent he’d go down as a Pakistani GOAT.
— Musad Afzal (@MusadAfzal) September 15, 2022
We’ve won three ICC titles, he was instrumental in two of them. Keeps hurting his own legacy. https://t.co/VVjFR5IO5J
Cheapest are those who sell their country for some Dollers. pic.twitter.com/oESbcExBSL
— Komal see ♡ (@Komal_see) September 15, 2022
my mans stepping out of his line once again as we speak.. https://t.co/csnknvxlAO pic.twitter.com/GN6Y7ZZFIh
— Saheeb Ali (@friesist) September 15, 2022
मोहम्मद आमिर पर भड़के पाकिस्तानी फैंस
दरअसल, मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी सिलेक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए थे. मोहम्मद आमिर के मुताबिक, पाकिस्तानी सिलेक्टरों ने उसके साथ भेदभाव किया, सिलेक्टरों का रवैया अच्छा नहीं था. जिसके बाद फैंस ने मोहम्मद आमिर के साथ अपनी सहानभूति जताई थी, लेकिन अब इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी फैंस मोहम्मद आमिर पर भड़ गए हैं. मोहम्मद आमिर के ट्वीट पर भड़के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार खरी खोटी सुना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
PAK Vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे जोस बटलर, मोईन अली संभालेंगे टीम की कप्तानी