Mahendra Singh Dhoni & Sourav Ganguly: भारतीय टीम एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में हांगकांग को 40 रनो सं हराया. हांगकांग के खिलाफ दूसरे मैच में हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था. इस वजह से छठे गेंदबाज के तौर पर विराट कोहली को एक ओवर करना पड़ा था. दरअसल, साल 2016 के बाद यह पहला मौका था जब विराट कोहली ने गेंदबाजी की.


वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज लगातार करते थे गेंदबाजी


बहरहाल, भारतीय टीम में एक वक्त था जब वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज काफी गेंदबाजी करते थे और विकेट भी निकालते थे, लेकिन वक्त के साथ खेल बदल गया है. हाल के समय में भारतीय टीम के बल्लेबाज बेहद कम मौकों पर गेंदबाजी करते नजर आते हैं. सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में काफी गेंदबाजी की. मास्टर बलास्टर के नाम वनडे क्रिकेट में 154 विकेट तो टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में क्रमशः 46 और 1 विकेट दर्ज है. वहीं, वीरेन्द्र सहवाग के नाम वनडे में 96 विकेट जबकि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानि टेस्ट मैचों में 40 विकेट दर्ज हैं.


महेंद्र सिंह धोनी ने सुरैश रैना और केदार जाधव जैसे बल्लेबाजों का किया इस्तेमाल


महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली ने लंबे वक्त तक भारतीय टीम की कप्तानी की. महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली अपने समय में बल्लेबाजों से भी कुछ ओवर गेंदबाजी जरूर करवाते थे. वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर तो लगातार गेंदबाजी करते थे. महेंद्र सिंह धोनी अपने जमाने में सुरैश रैना और केदार जाधव जैसे बल्लेबाजों से ओवर करवाते थे. सुरैश रैना और केदार जाधव गेंदबाज के तौर पर खासे कामयाब भी रहे, लेकिन अब ऐसे बल्लेबाजों की कमी है जो गेंदबाजी भी कर सकें.


ये भी पढ़ें-


'मैं विराट की बैटिंग देखने बैठा था...', सूर्यकुमार यादव की तूफानी पर शाहिद अफरीदी ने दिया बड़ा बयान


Watch Video: कैरिबियन प्रीमियर लीग में कीरन पोलार्ड ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो वायरल