Video: जानिए श्रीलंका के खिलाफ 45वां वनडे शतक जड़ने के बाद क्या बोले विराट कोहली?
Virat Kohli Century: गुवाहाटी वनडे में विराट कोहली ने 87 गेदों पर 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. पूर्व भारतीय कप्तान के वनडे करियर का यह 45वां शतक है.
Virat Kohli Reaction: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने 87 गेदों पर 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. पूर्व भारतीय कप्तान के वनडे करियर का यह 45वां शतक है. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, इस शतक के बाद विराट कोहली ने पिछले दिनों मैं ब्रेक पर था. हालांकि, इस मैच से पहले कई मौकों पर नेट्स प्रैक्टिस किया. बांग्लादेश सीरीज के बाद काफी तरोताजा था. उन्होंने कहा कि इस होम सीरीज के लिए काफी उत्साहित था. हमारे ओपनर ने टीम को अच्छी शुरूआत दी. मुझे खुशी है कि अच्छी पारी खेल पाया. इस पारी की बदौलत टीम ने 370 रनों का आंकड़ा पार किया.
कैच छूटने पर विराट कोहली ने क्या कहा?
विराट कोहली ने कैच छूटने पर कहा कि किस्मत खेल का हिस्सा है. अगर आपके साथ ऐसा होता है तो भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए. आज का दिन मेरे लिए खास है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मिले मौकों को भुनाने में कामयाब रहा. मेरी पारी की बदौलत टीम का स्कोर तकरीबन 20 रन ज्यादा बना, नहीं तो यह स्कोर 350 रनों के आसपास होता. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि अगर विपक्षी टीम को यह लक्ष्य हासिल करना है तो किसी बल्लेबाज को 140-150 रन बनाने होंगे, लेकिन हमारे गेंदबाजों के लिए यह अच्छा स्कोर है. साथ ही उन्होंने ओस हमारे गेंदबाजों के लिए चुनौती पेश करेगा.
D. E. C. O. D. E. D!
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
How @imVkohli did not even break a sweat as he scored a 💯 🤔
🗣️ Here's what he said
Follow the match 👉 https://t.co/262rcUdafb#TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/t5YAydjytL
'उम्र के इस पड़ाव पर डाइट काफी अहम'
श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी के बाद विराट कोहली ने फिटनेस और डाइट को अहम बताया. उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर डाइट काफी अहम हो जाता है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि अच्छी डाइट की वजह से फिटनेस अच्छी है. साथ ही उन्होंने टीम को अपना सौ फीसदी देने की बात दोहरायी. गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 87 गेंदों पर 113 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया. यह विराट कोहली के वनडे करियर का 45वां शतक है. वहीं, विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 73वां शतक है.
ये भी पढ़ें-