Keshav Maharaj: रांची वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम की इस जीत के साथ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 279 रनों की दरकार थी, लेकिन श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 3 विकेट खोकर 46वें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया.
हमने इस मैदान पर ओस की उम्मीद नहीं की थी- केशव महाराज
साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने इस हार के बाद बड़ा बयान दिया है. दरअसल, साउथ अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज ने कहा कि हमने इस मैदान पर ओस की उम्मीद नहीं की थी, इस वजह से टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि इस मैच हमने अपना पूरा जोर लगाया, लेकिन श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की. केशव महाराज ने आगे कहा कि हमने मैच शुरू होने से पहले सोचा था कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमा होता जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाजी करना हुआ आसान- केशव महाराज
केशव महाराज ने रांची वनडे मैच में ओस को बड़ा फैक्टर बताया. हालांकि, उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की, इस बात में कोई दो राय नहीं. साउथ अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा कि हमने मैच बढ़ने के साथ पिच स्लो होने की उम्मीद की थी, लेकिन इसका उल्टा हुआ. उन्होंने कहा कि 30वें ओवर के बाद ओस के कारण बल्लेबाजी करना आसान हो गया. गौरतलब है कि भारतीय टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन भारतीय टीम की इस जीत के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: दूसरे वनडे में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक; ईशान किशन भी चमके
Watch: T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं सूर्यकुमार यादव, वीडियो में बताया क्या है 'स्पेशल प्लान'