IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच में कहां हुई चूक, हार के बाद कप्तान बाबर आज़म ने डिटेल में बताया
T20 World Cup 2022: भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मायूस नजर आए. बाबर आजम ने मैच के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की तारीफ की.
T20 World Cup 2022, Babar Azam: T20 वर्ल्ड कप सुपर-12 राउंड के चौथे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया है. भारतीय टीम ने आखिरी गेंद तक चले इस मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. भारत को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 160 रनों की दरकार थी. एक वक्त टीम इंडिया 31 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने 113 रनों की साझेदारी कर मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई. विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबद 82 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया.
'विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने हमसे छीना'
वहीं, भारत के खिलाफ इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम मायूस नजर आए. इस हार के बाद उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन बल्लेबाजी ने हमसे मैच छीन लिया. बाबर आजम ने कहा कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, खासकर शुरू के 10 ओवर में, लेकिन हमने अपनी रणनीति पर काम करने की कोशिश की. हमने इस मैच में शानदार खेल दिखाया, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.
'हार के बावजूद हमारे लिए काफी पॉजिटिव'
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि मिडिल ओवर में हम विकेट चाहते थे, इस वजह से हमने अपने स्पिनरों से गेंदबाजी कराई. उन्होंने कहा कि इस मैच में हार के बावजूद हमारे लिए काफी पॉजिटिव हैं. खासकर, जिस तरह से शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह हमारे लिए बड़े पॉजिटिव हैं. गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य था, लेकिन खराब शुरूआत के बावजूद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की शानदार साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: मैच के बाद रोहित ने कोहली की बल्लेबाजी को किया सलाम, बोले- नहीं थी जीत की उम्मीद