IND vs PAK: 'हार्दिक फिनिश अच्छा कर गया', हार के बाद बाबर आज़म ने दिया बड़ा बयान, नवाज के ओवर को लेकर कही ये बात
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है.
![IND vs PAK: 'हार्दिक फिनिश अच्छा कर गया', हार के बाद बाबर आज़म ने दिया बड़ा बयान, नवाज के ओवर को लेकर कही ये बात After the loss against India in the Asia Cup 2022, Pakistan captain Babar Azam said that we were 10-15 runs short IND vs PAK: 'हार्दिक फिनिश अच्छा कर गया', हार के बाद बाबर आज़म ने दिया बड़ा बयान, नवाज के ओवर को लेकर कही ये बात](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2019/06/gettyimages-1157755571-594x594.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Babar Azam Reaction: एशिया कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम को 20 ओवर में जीत के लिए 148 रन बनाने थी. टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और विराट कोहली ने 35-35 रनों का योगदान दिया. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 रन बनाकर मैच फिनिश किया. भारतीय टीम एशिया कप 2022 में अब अपने अगले मैच में हॉन्गकॉन्ग के सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा.
हमारी टीम 10-15 रन कम बना पाई- बाबर आजम
वहीं, हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हमने इस मैच में शुरूआत शानदार की, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम 10-15 रन कम बना पाई. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, गेंदबाजों ने मैच में टीम की वापसी करवाई. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों की तारीफ की और कहा कि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अहम रन जोड़े. बाबर आजम ने आगे कहा कि हमने नवाज की गेंदबाजी से दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की.
नसीम शाह का शानदार टी20 डेब्यू
पाकिस्तान के 147 रनों के जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए, उन्हें डेब्यू मैन नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया, लेकिन हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा ने टीम इंडिया को संकट से निकाल लिया. वहीं, पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैन नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की. इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट चटकाए. नसीम ने राहुल और सूर्यकुमार को बोल्ड किया. इसके अलावा स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)