Aakash Chopra On IND vs AUS 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. मोहाली T20 में टीम इंडिया 208 रनों के बड़े टार्गेट को डिफेंड करने में नाकामयाब रही. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस हार पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि वह गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के 8 ओवर में 101 रन बने. आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत के दो सबसे अनुभवी गेंदबाजों का ऐसा प्रदर्शन बढ़िया संकेत नहीं है.


बहुत सारे सवाल पूछने की जरूरत है- आकाश चोपड़ा


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने YouTube चैनल पर कहा कि इस मैच में तकरीबन सभी प्रमुख गेंदबाज खेल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद आप 208 रनों को डिफेंड नहीं कर पाए, तो बहुत सारे सवाल पूछने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पहले हम कहते थे कि हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह के आने पर सब कुछ ठीक हो जाएगा, हर्षल पटेल आ गया, जसप्रीत बुमराह भी आ जाएगा, लेकिन अगर विपक्षी टीम 209 रनों के लक्ष्य को 4 गेंद बाकी रहते बना ले, तो फिर सवाल पूछने की जरूरत है. 


'उमेश यादव को चुना जाना हैरान करने वाला फैसला था'


आकाश चोपड़ा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अनुपलब्ध थे, लेकिन ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दीपक चाहर के ऊपर उमेश यादव को चुना, यह हैरान करने वाला फैसला था. जसप्रीत बुमराह चोट के कारण जबकि मोहम्मद शमी कोविड के वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में भारतीय टीम ने एक बार फिर कुछ अलग करने की कोशिश की. आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव के चयन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि उमेश यादव पिछले तकरीबन 3 साल से टीम का हिस्सा नहीं थे, इसके अलावा वह आपके प्लान का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन दीपक चाहर वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर होंगे. ऐसे में दीपक चाहर के ऊपर उमेश यादव को चुना जाना हैरान करने वाला फैसला था.


ये भी पढ़ें-


Raju Srivastava Death: दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर क्रिकेट जगत ने दी श्रद्धांजलि, सहवाग-धवन ने किया ट्वीट


WTC Final Venues: इंग्लैंड में ही होंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले दो फाइनल, 'दी ओवल' और 'लॉर्ड्स' को मिली मेजबानी