Suryakumar Yadav Viral Video: मंगलवार को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. वहीं, इस मैच के बाद सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में भारतीय बल्लेबाज फैंस को ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं. बीसीसीआई ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर कर सूर्यकुमार यादव की सराहना की.


सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद फैंस को दिया ऑटोग्राफ


दरअसल, इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव फैंस को ऑटोग्राफ देने के अलावा हाथ मिलाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस सूर्यकुमार यादव के इस दरियादिली की खूब तारीफ कर रहे हैं. बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वीडियो में फैंस को सूर्यकुमार के साथ सेल्फी लेते भी देखा जा सकता है. बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि मैच विनर का दिल को छू लेने वाला जेस्चर.






सूर्यकुमार यादव बने मैन ऑफ द मैच


इस शानदार पारी के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायर हर्ट होने के बाद किसी बल्लेबाज को 15-17 ओवर तक बल्लेबाजी करना था, क्योंकि हमने देखा था कि पिछले मैच में क्या हुआ था. इस वजह से किसी बल्लेबाज का अधिकतम ओवर खेलना और टीम को जीत दिलाना अहम था. गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम 165 रनों का पीछा कर रही थी, लेकिन टीम इंडिया ने 6 गेंद पहले 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI 3rd T20: टीम इंडिया ने दर्ज की 7 विकेट से शानदार जीत, वेस्टइंडीज को सीरीज में 2-1 से पीछे छोड़ा


IND vs WI 3rd T20: 5 गेंद खेलकर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे रोहित शर्मा, मैच के बाद इंजरी पर दी ये अपडेट