IND vs SA 2022: विराट कोहली ने ट्वीट कर फैंस का किया शुक्रिया, कहा- शानदार मुकाबला, बेहतरीन माहौल, धन्यवाद गुवाहाटी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच के बाद विराट कोहली ने ट्वीट कर गुवाहाटी के फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि शानदार मुकाबला, बेहतरीन माहौल, धन्यवाद गुवाहाटी.
Virat Kohli Tweet: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया. हालांकि, इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना बाकी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की ‘नि:स्वार्थ पारी’ ने जहां रविवार रात लोगों को दिल जीता, तो वहीं मैच के दौरान मेजबान टीम की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे दर्शकों की इस दिग्गज बल्लेबाज ने सराहना की.
'शानदार मुकाबला, बेहतरीन माहौल, धन्यवाद गुवाहाटी'
विराट कोहली ने फोटो शेयर कर ट्वीट किया कि शानदार मुकाबला, बेहतरीन माहौल, धन्यवाद गुवाहाटी. वहीं, इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने विराट कोहली के इस ट्वीट को शेयर किया. उन्होंने इस ट्वीट कोशेयर कर लिखा कि विराट कोहली आपका बहुत बहुत धन्यवाद. दरअसल, रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उमस भरे हालात में दुर्गा पूजा महोत्सव को छोड़कर अपने पसंदीदा क्रिकेटर के खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे.
भारत ने अपने नाम किया सीरीज
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 238 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम के 237 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में डेविड मिलर के शतक के बावजूद महज 221 रन बना सकी. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 16 रनों से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया. इससे पहले ओपनर केएल राहुल और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, विराट कोहली 49 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें-
AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार आलराउंडर बाहर