फैंस ने BCCI से लगाई गुहार, दीपक चाहर को Asia Cup में शामिल करने की मांग की
दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की. अब सोशल मीडिया पर फैंस इस खिलाड़ी को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

Social Media On Deepak Chahar: भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर लंबे वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, उन्होंने फरवरी 2022 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था. अब दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से भारतीय टीम में वापसी की है. चाहर ने जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर को सस्ते में पवैलियन भेज दिया. उन्होंने इनोसेंट कैआ के अलावा ताडिवनाशे मरुमानी और वेस्ले मेदेवेरे को अपना शिकार बनाया. अब सोशल मीडिया पर फैंस ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से एक डिमांड की है.
'एशिया कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हो चाहर'
दरअसल, भारतीय फैंस का मानना है कि दीपक चाहर को एशिया कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा होना चाहिए. इस बात को लेकर फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं. हालांकि, एशिया कप 2022 के लिए भारतीय खिलाड़ियों के नामों का ऐलान हो चुका है. बहरहाल, दीपक चाहर तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल हैं. वहीं, इसके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं.
Deepak chahar Must be include in Playing XI For Asia Cup
— Sleeper Cellz ™ (@nithishpandya17) August 18, 2022
Deepak Chahar looking in good rhythm after a rusty initial couple of overs. Two wickets under his belt.
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) August 18, 2022
Hot Take: He will be in the T20 World Cup squad.#ZIMvIND
Deepak Chahar makes his return to International Cricket in style.#DeepakChahar #deepak #Chahar #Chennai #Siraj #Sky11 pic.twitter.com/50fmT3DhZ3
— Sky11 (@sky11official) August 18, 2022
स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुने गए दीपक चाहर
सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि दीपक चाहर को एशिया कप 2022 के प्लेइंग XI का हिस्सा होना चाहिए, न कि स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में होना चाहिए. दरअसल, दीपक चाहर फरवरी 2022 में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद आईपीएल भी नहीं खेल पाए. हालांकि, दीपक चाहर को टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. गौरतलब है कि फिलहाल भारतीय टीम केएल राहुली की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है.
ये भी पढ़ें-
Chalal-Dhanashree: धनश्री ने हटाया चहल का सरनेम, क्या दोनों के रिश्ते में आई दरार?
IND vs ZIM 1st ODI LIVE: शिखर धवन और शुभमन गिल ने दिलाई भारत को ठोस शुरुआत, जीत की तरफ टीम इंडिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

