T20 World Cup 2022, Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 42वें मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप-2 में टेबल टॉपर रही. अब भारतीय टीम 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी. वहीं, पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी. इस तरह भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है.


जीत के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बात


वहीं, इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. हम ऐसे ही खेलना चाहते थे, इस मैच से पहले हम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे, लेकिन हमारी कोशिश थी कि मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करें. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह अविश्वसनीय है.


सूर्यकुमार यादव जिम्मदारी ले रहे हैं- रोहित शर्मा


रोहित शर्मा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव जिम्मेदारी ले रहे हैं, वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर दूसरे बल्लेबाजों का भी दबाव कम कर रहे हैं, यह हमारी टीम के लिए बेहद अहम है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल पर भारतीय कप्तान ने कहा कि हालात के मुताबिक ढलना बेहद अहम होगा. हम उस मैदान पर मैच खेल चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अलग चुनौती होगी. यह अलग तरह का चैलेंज होगा. साथ ही उन्होंने भारतीय फैंस की तारीफ की और कहा कि हमारे सफर में फैंस का का योगदान अहम है.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2022: पाकिस्तान की जीत के बाद दिलचस्प हुई वर्ल्ड कप की जंग, जानिए सेमीफाइनल में किस टीम के साथ हो सकती है किसकी टक्कर


IND vs ZIM: मेलबर्न में जमकर गरजा सूर्यकुमार यादव का बल्ला, 25 गेंदों में ही बना दिए 61 रन