UP Viral Video: सहारनपुर मामले पर शिखर धवन का ट्वीट, सीएम योगी को टैग कर सख्त कार्रवाई की मांग
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में टॉयलेट पर खाने का वीडियो वायरल होने के बाद ट्वीट कर सीएम योगी से कार्रवाई की मांग की है.
Shikhar Dhawan On Saharanpur Video: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi Tournament) के दौरान खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट (Toilet) में बनवाने व रखवाने का मामले सामने आया था. हालांकि, इसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया था. वहीं जनपद में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने भी पूरे मामले में एडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच बैठा दी. अब भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने इस मामले पर ट्वीट किया है.
शिखर धवन ने सीएम योगी को टैग कर किया ट्वीट
इस पूरे मामले पर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, भारतीय ओपनर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि स्टेट लेवल कबड्डी खिलाड़ियों के खाने को टॉयलेट पर देख कर बहुत बुरा लगा. साथ ही शिखर धवन ने अपने इस ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्रालय को टैग किया है. इसके अलावा उन्होंने इस पूरे मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन
दरअसल, सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 200 से ज्यादा कबड्डी खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट में बनाया और रखवाया गया था. इसका एक वीडियो सामने आया था. शनिवार से सोशल मीडिया पर शौचालय के फर्श पर रखी चावल की थाली वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बाद में सहारनपुर जिले में कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को ये चावल परोसा गया था. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब वारयल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-