AUS vs NZ 2022, Kane Williamson: T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले सुपर-12 राउंड मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बनाए. इस तरह डिफेंडिंग चैंपियन को मैच जीतने के लिए 201 रनों की दरकार थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 17.1 ओवर में महज 111 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway) ने 58 गेंदों पर नाबाद 92 रनों की पारी खेली. डेवॉन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


'हमारे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया'


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस मैच में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. खासकर, हमारे ओपनर ने बेहतरीन शुरूआत की. इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस विकेट पर यह शानदार स्कोर था. वहीं, हमारे बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बखूबी अपना काम किया. हमारे गेंदबाजों को फील्डरों से खासा सहयोग मिला. हमारी टीम में सारे खिलाड़ियों को पता है कि उन्हें क्या करना है, सारे खिलाड़ियों का रोल तय है.


'हमने अपने प्लान पर काम किया'


न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार है. खासकर, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी बेहतरीन है. इस वजह से हमारी सोच थी कि गेम को अंत तक खींचा जाए. मुझे खुशी है कि हम अपनी रणनीति पर काम करने में कामयाब रहे. इससे पहले न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर ने शानदार शुरूआत की. फिन एलन और डेवॉन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 56 रन जोड़े. फिल एलन ने 16 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा डेवॉन कॉन्वे 58 गेंदों पर 92 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, जिम्मी नीशम ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर इनिंग फिनिश किया. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी और मिचेल सेंटनर ने 3-3 विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


NZ vs AUS: सुपर-12 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराया


T20 WC 2022: क्या हर मैच में प्लेइंग-11 बदलेगी टीम इंडिया? रोहित शर्मा के इस रिएक्शन ने चौंकाया