Virat Kohli के हटने के बाद इन खिलाड़ियों ने संभाली है भारतीय टीम की कमान, देखें लिस्ट
Indian captain: टी20 विश्वकप के बाद विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी. वहीं बाद में उन्हें वनडे और टेस्ट की कप्तानी से भी हटा दिया गया था. तब से कई खिलाड़ी भारत के कप्तान बन चुके हैं.
India tour of West Indies: इंग्लैंड (England) दौरे के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज (India tour of West Indies) का दौरा करेगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने आज वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया है. 3 वनडे मैचों के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उपकप्तान रहेंगे. धवन श्रीलंका दौरे पर भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी से हटने के बाद भारतीय टीम लगातार कप्तानों को बदल रही है.
इस साल बदले कई कप्तान
टी20 विश्वकप के बाद विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी. वहीं बाद में उन्हें वनडे और टेस्ट की कप्तानी से भी हटा दिया गया था. इसके बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई. बीच-बीच में अन्य खिलाड़ियों ने भी भारत की कमान संभाली. इनमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. अब वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.
2022 में कप्तानी करने वाले 7वें खिलाड़ी धवन
धवन (Shikhar Dhawan) इस साल भारत का नेतृत्व करने वाले 7वें खिलाड़ी होंगे. साल की शुरुआत में विराट कोहली और केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत की कमान संभाली. इसके बाद रोहित शर्मा नियमित कप्तान बनाए गए. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को और आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारत का कप्तान नियुक्त किया गया. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया. अब विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज धवन को कमान सौंपी गई. कोच राहुल द्रविड़ छह महीने के अंदर छठे कप्तान के साथ काम करेंगे.
- जनवरी-फरवरी में केएल राहुल ने वनडे में कप्तानी की.
- फरवरी से मार्च तक रोहित शर्मा ने भारत की कमान संभाली
- जून में ऋषभ पंत को 5 टी20 मैचों का जिम्मा सौंपा गया.
- जून के अंत में हार्दिक ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया.
- जुलाई में जसप्रीत बुमराह ने आखिरी टेस्ट की कप्तानी की.
- जुलाई में ही शिखर धवन भारतीय टीम के कप्तान होंगे.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG 1st T20, Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पहला टी20 मैच