WI vs NZ: सिर्फ 17 रन बनाकर Nicholas Pooran ने तोड़ दिया Chris Gayle का महारिकॉर्ड, T20I में लिखा नया इतिहास
Nicholas Pooran: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने क्रिस गेल को पछाड़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
![WI vs NZ: सिर्फ 17 रन बनाकर Nicholas Pooran ने तोड़ दिया Chris Gayle का महारिकॉर्ड, T20I में लिखा नया इतिहास after WI vs NZ T20 World Cup 2024 Nicholas Pooran Most T20I Runs for the West Indies left Chris Gayle behind WI vs NZ: सिर्फ 17 रन बनाकर Nicholas Pooran ने तोड़ दिया Chris Gayle का महारिकॉर्ड, T20I में लिखा नया इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/73603757e7fc2ccd8895f7c341a630711718262481278854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most T20I Runs for the West Indies: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 26वां मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. वेस्टइंडीज ने यह मैच 13 रन से जीत लिया. जिसके बाद वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मैच में शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) प्लेयर ऑफ द मैच रहे, लेकिन निकोलस पूरन की चर्चा ज्यादा हो रही है. इसके पीछे वजह यह है कि निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अपनी छोटी पारी खेलकर क्रिस गेल (Chris Gayle) को एक रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है.
निकोलस पूरन ने इस रिकॉर्ड में क्रिस गेल को पीछे छोड़ा
निकोलस पूरन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ छोटी पारी खेली. पूरन 12 गेंद खेलकर सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट टिम साउथी (Tim Southee) ने लिया. लेकिन ये 17 रन बनाकर निकोलस पूरन टी20 इंटरनेशनल मैचों में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे ऊपर थे.
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी | मैच | रन |
निकोलस पूरन | 91 | 1914 |
क्रिस गेल | 79 | 1899 |
मार्लन सैमुअल्स | 67 | 1611 |
कीरोन पोलार्ड | 101 | 1569 |
लेंडल सिमंस | 68 | 1527 |
- निकोलस पूरन: निकोलस पूरन ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 91 मैच खेले हैं. इन 91 मैचों में उन्होंने 134.03 की स्ट्राइक रेट से 1914 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 82 रन है. निकोलस पूरन ने टी20 इंटरनेशनल में 11 अर्धशतक लगाए हैं.
- क्रिस गेल: क्रिस गेल ने 79 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 79 मैचों में उन्होंने 137.50 की स्ट्राइक रेट से 1899 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन है. क्रिस गेल ने टी20 इंटरनेशनल में 14 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं.
- मार्लन सैमुअल्स: मार्लन सैमुअल्स ने 67 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 67 मैचों में उन्होंने 116.23 की स्ट्राइक रेट से 1611 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 89 रन है. क्रिस गेल ने टी20 इंटरनेशनल में 10 अर्धशतक लगाए हैं.
- कीरोन पोलार्ड: कीरोन पोलार्ड ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 101 मैच खेले हैं. इन 101 मैचों में उन्होंने 135.14 की स्ट्राइक रेट से 1569 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 75 रन है. निकोलस पूरन ने टी20 इंटरनेशनल में 7 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं.
- लेंडल सिमंस: लेंडल सिमंस ने अब तक 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 68 मैचों में उन्होंने 120.80 की स्ट्राइक रेट से 1527 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 91 रन है. निकोलस पूरन ने टी20 इंटरनेशनल में 9 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें:
PAK vs CAN: कनाडा के खिलाफ जीत तो गई पाकिस्तान, लेकिन मोहम्मद रिज़वान ने कर दिया शर्मसार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)