(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2019: RCB के खिलाफ जीत CSK के कप्तान एमएस धोनी बोले, 'नहीं पता था विकेट ऐसी है'
इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें भी नहीं पता था कि पिच ऐसा प्रदर्शन करेगी.
जंगल में एक कहावत मशहूर है कि बूढ़ा शेर और भी खतरनाक होता है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स ने करके दिखा दिया. पिछले सीज़न इस टीम को लेकर ऐसी बातें कही जा रही थी कि चेन्नई की टीम बूढ़ी है और उनका प्लेऑफ तक पहुंच पाना मुश्किल है. लेकिन टीम के सबसे बड़े स्टार एमएस धोनी ने पिछले साल सबको गलत साबित कर दिया.
ऐसा ही कुछ कल रात भी एक बार फिर से सीएसके के शेरों ने कर दिखाया है. चेन्नई ने आईपीएल 2019 के पहले मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए बेंगलोर को 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर कर दिया और फिर तीन विकेट खोकर 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें भी नहीं पता था कि पिच ऐसा प्रदर्शन करेगी.
धोनी ने मैच के बाद कहा, "वास्तव में हम विकेट को लेकर ज्यादा निश्चित नहीं थे. हमने यहां पर अभ्यास मैच भी खेला था लेकिन यह वैसी विकेट नहीं है जैसा कि उस मैच में थी. जिस तरह से आज विकेट खेली, उसकी मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. मुझे लगता है कि इस विकेट पर 140 के आस-पास का स्कोर बनने की उम्मीद थी."
धोनी ने कहा, "हमने खिलाड़ियों से इस बारे में बात की थी कि उन्हें किस तरह की परिस्थितियों की जरूरत पड़ेगी. उनके (हरभजन) पास इस विकेट पर गेंदबाजी करने का अनुभव है. मुझे नहीं लगता कि इस तरह की विकेट पर गेंदबाजी करने से वह कभी मना करेंगे."
हरभजन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.