T20 World Cup 2022: 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे सेमीफाइनल का समीकरण पेचीदा होता जा रहा है. ग्रुप-2 में मौजूद भारतीय टीम बिना किसी परेशानी के सेमीफाइनल में पहुंचती दिखाई दे रही है. वहीं, पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल से बाहर होती दिख रही है. टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है. भारतीय टीम फिलहाल अपने ग्रुप में 6 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर मौजूद है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका नंबर दो पर काबिज़ है.


सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया


ग्रुप-2 में पहले नंबर पर मौजूद टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए ग्रुप-1 की नंबर दो की टीम से भिड़ेगी. ग्रुप-1 में न्यूज़ीलैंड पहले नंबर पर मौजूद है, जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया नंबर दो और तीन पर 5-5 प्वाइंट् के साथ मौजूद हैं. भारतीय टीम इन्हीं दोनों में से किसी एक टीम के साथ सेमीफाइनल खेलेगी. टीम इंडिया अपना अगला मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर, रविवार को खेलेगी. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर ही रहेगी.


इंग्लैंड टीम अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ (5 नवंबर, शनिवार) खेलेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम अपना अगला मैच आज (4 नवंबर, शुक्रवार) अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया को नंबर दो आने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी.  


क्या पाकिस्तान के हैं चांस?


ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका नंबर दो पर मौजूग है. अफ्रीका अपना अगला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच को जीतकर अफ्रीका टीम सीधा सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. अगर अफ्रीका अपना ये मैच हार जाती है और पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाला मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान टीम 6 प्वाइंट्स के साथ नंबर दो पर आकर सेमीफाइनल में दाखिल हो जाएगी. हालांकि, ऐसा होता कुछ मुश्किल दिखाई दे रहा है. क्योंकि अफ्रीका का नीदरलैंड्स को हराना इतना मुश्किल नहीं लग रहा.


ये भी पढ़ें...


T20 WC 2022: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले विराट कोहली ने दिया था कौन सा गुरुमंत्र, केएल राहुल ने किया खुलासा


T20 WC 2022: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइन में पहुंचने के लिए बड़ी जीत की दरकार, पढ़ें मैच प्रीव्यू