IND vs SA: ‘क्या बॉलिंग करते हो मियां...’, मुरली कार्तिक के सवाल पर सिराज ने दिया मजेदार रिएक्शन, देखें वीडियो
IND vs SA: सीरीज जीतने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी मुरली कार्तिक ने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज से हैदराबादी में बात की. उन्होंने मैच के बाद कहा, 'मियां क्या बॉलिंग करते हो.'
![IND vs SA: ‘क्या बॉलिंग करते हो मियां...’, मुरली कार्तिक के सवाल पर सिराज ने दिया मजेदार रिएक्शन, देखें वीडियो After Wining Series Against South Africa Murali Kartik Said To Pacer Mohammed Siraj Kya Bowling Krte Ho Miya IND vs SA: ‘क्या बॉलिंग करते हो मियां...’, मुरली कार्तिक के सवाल पर सिराज ने दिया मजेदार रिएक्शन, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/7f7cfa6647a4ee7c0f2d2552886e40591665551292546582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. सीरीज़ का तीसरा और निर्याणक मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाज़ी में अलग ही लय देखने को मिली. टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए विपक्षी टीम को 99 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. इस सीरीज़ में खेलने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहरा किया.
सिराज ने इस सीरीज़ में कुल 5 विकेट लिए, जिसके बाद उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ से नावाज़ा गया. तीसरे मैच में उन्होंने 5 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इस मैच के बाद सिराज पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक से बात करने पहुंचे, जहां मुरली कार्तिक ने सिराज से हैदराबादी में बात की.
क्या बॉलिंग करते मियां
सिराज ने पहले अपना ‘मैन ऑफ द मैच’ लिया. उसके बाद वो मुरली से बात करने के लिए पहुंचे. मुरली कार्तिक ने उनसे बात करते हुए सबसे पहले कहा, “मियां, क्या बॉलिंग करते हो आप! सही बोला न मैं हैदराबाद में’ इसके जवाब में सिराज कहते हैं, ‘जी सर.’
सिराज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “अच्छी टीम खिलाफ परफॉर्म करना हमेशा आपको आत्मविश्वास देता है. मुझे ज़िम्मेदारी निभानी थी. मैंने पारी की शुरुआत से सही लेंथ ढूंढने की कोशिश की. बतौर तेज़ गेंदबाज़ आपके अंदर वो आग और जुनून होना चाहिए. मैं अपने पदर्शन और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ अवॉर्ड से काफी खुश हूं.’
बुमराह का हो सकते हैं विकल्प
टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मोहम्मद सिराज को भी बुमराह के विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है. शमी के अलावा सिराज भी टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार दिखाई दे रहे हैं. गौरलतब है कि मोहम्मद शमी ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और वो ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: दलेर मेंहदी के गीत पर झूमे भारतीय खिलाड़ी, ऐसे मनाया दक्षिण अफ्रीका को हराने का जश्न
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)