IND vs BAN 2nd Test: केएल राहुल ने तोड़ी महेन्द्र सिंह धोनी की परंपरा! इस खिलाड़ी को दिया ट्रॉफी उठाने का मौका
IND vs BAN 2022: भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 145 रनों की दरकार थी. टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 145 रन बनाकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया.
IND vs BAN 2nd Test, KL Rahul: भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया. दरअसल, भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 145 रनों की दरकार थी. टीम इंडिया 74 रनों पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन श्रेयस अय्यर और रवि अश्विन ने टीम को मुश्किल से निकाल लिया. रवि अश्विन ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 रनों का अहम का योगदान दिया. भारतीय खिलाड़ी रवि अश्विन को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
केएल राहुल ने जयदेव उनादकट को ट्रॉफी उठाने का दिया मौका
बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने जयदेव उनादकट को ट्रॉफी उठाने का मौका दिया. इस तरह केएल राहुल को पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की परंपरा तोड़नी पड़ी. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सीरीज जीतने के बाद टीम के सबसे युवा खिलाड़ी या फिर डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को ट्रॉफी सौंप देते थे. महेन्द्र सिंह धोनी की परंपरा को विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे कप्तानों ने आगे बढ़ाया. वहीं, इस मामले में केएल राहुल ने अलग फैसला लिया.
टेस्ट क्रिकेट में 12 साल बाद जयदेव उनादकट की वापसी
दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. केएल राहुल ने सीरीज जीतने के बाद जयदेव उनादकट को ट्रॉफी उठाने का मौका दिया. बहरहाल, भारतीय कप्तान केएल राहुल के इस फैसले की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने बांग्लादेश ने 227 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 314 रन बनाए. बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 145 रनों की दरकार थी.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ बैटिंग में अश्विन का रहा जलवा, 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
IPL 2023: इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को सबसे महंगे सैम कर्रन से बड़ा सुपरस्टार बताया, दिया ये कारण