न्यूजीलैंड के हरफनमौला जिम्मी नीशाम ने कहा कि आगामी विश्व कप के लिये टीम में चुना जाना उन्हें सपने जैसा लग रहा है क्योंकि 18 महीने पहले खराब फार्म और चोटों के कारण वह क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके थे और उन्हें मनोवैज्ञानिक से सलाह लेनी पड़ी थी.
न्यूजीलैंड के लिये 12 टेस्ट , 49 वनडे और 15 टी20 मैच खेल चुके नीशाम को 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिये न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है.
नीशाम को 2015 विश्व कप टीम में नहीं चुना गया और 2017 चैम्पियंस ट्राफी के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था.
खराब फार्म और चोटों से जूझ रहे नीशाम ने कहा कि उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेटर संघ के सीईओ हीथ मिल्स से बात करके संन्यास की इच्छा जताई थी.
उन्होंने कहा,‘‘मैं संन्यास लेने के करीब पहुंच गया था. मैने हीथ मिल्स को फोन करके कहा कि मैं संन्यास लेना चाहता हूं. उन्होंने मुझे कहा कि छोटा ब्रेक ले लो और तीन चार सप्ताह बाद लौट आना.’’
नीशाम ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘‘उसके बाद मैने वापसी की कोशिश की और अब टीम में हूं जो सपने जैसा लगता है.’’
उन्होंने कहा,‘‘मैने एक मनोवैज्ञानिक से भी सलाह ली जो काफी मददगार साबित हुई. चार या पांच सत्र में ही मुझे फर्क महसूस होने लगा.’’