IND vs SL: जिम्बाब्वे के बाद अब श्रीलंका जाएगी टीम इंडिया, 27 जुलाई को पहला मैच; 12 दिन में होंगे 6 मुकाबले
India vs Sri Lanka: श्रीलंका में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. 27 जुलाई को पहले टी20 के साथ भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत होगी.
![IND vs SL: जिम्बाब्वे के बाद अब श्रीलंका जाएगी टीम इंडिया, 27 जुलाई को पहला मैच; 12 दिन में होंगे 6 मुकाबले after zimbabwe series team india tour sri lanka for t20 and odi series india tour of sri lanka update full revised schedule IND vs SL: जिम्बाब्वे के बाद अब श्रीलंका जाएगी टीम इंडिया, 27 जुलाई को पहला मैच; 12 दिन में होंगे 6 मुकाबले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/c5a533a41661ce09c445fe3640ec98281721023599813143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Sri Lanka Revised Schedule: जिम्बाब्वे को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका से भिड़ेगी. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई को पहले टी20 के साथ होगी. श्रीलंका में टीम इंडिया 12 दिनों में कुल 6 मैच खेलेगी.
भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. फिर दूसरा टी20 मैच अगले दिन यानी 28 जुलाई को और तीसरा व अंतिम टी20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के सभी मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे. टी20 सीरीज के बाद 2 अगस्त से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त और तीसरा व अंतिम मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे.
जिम्बाब्वे से अलग हो सकती है श्रीलंका के खिलाफ टीम
बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे के लिए एकदम युवा टीम का चयन किया था. पांच मैचों की सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान थे. वहीं रियान पराग, तुषारदेश पांडे और अभिषेक शर्मा जैसे कई युवा खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा थे. जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज भारतीय टीम ने 4-1 से जीती. फिर भी श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम एकदम अलग हो सकती है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हो सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है.
वनडे सीरीज में रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान
श्रीलंका में वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं. साथ ही रवींद्र जडेजा और विराट कोहली भी इस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि, एक रिपोर्ट में ऐसा दावा भी किया गया कि केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान होंगे. वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा.
भारत के श्रीलंका दौरे का फुल शेड्यूल
पहला टी20- 27 जुलाई
दूसरा टी20- 28 जुलाई
तीसरा टी20- 30 जुलाई
पहला वनडे- 2 अगस्त
दूसरा वनडे- 4 अगस्त
तीसरा वनडे- 7 अगस्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)