Ranji Trophy Plate 2024-25 Agni Chopra: रणजी ट्रॉफी के हर सीजन में हमें कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिलते हैं, जो गेंद या बल्ले से ऐसा प्रभाव छोड़ते हैं कि लोग सालों साल याद रखते हैं. इस बार रणजी ट्रॉफी प्लेट 2024-25 में मिजोरम के लिए खेल रहे अग्नि चोपड़ा ने लगातार दो दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे दी. 


बता दें कि अग्नि चोपड़ा मशहूर फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं. विधु विनोद चोपड़ा ने ही बॉलीवुड की मशहूर फिल्म '3 ईडियट्स' को प्रोड्यूस किया था. पिता फिल्मी दुनिया तो बेटा क्रिकेट जगत में धूम मचा रहा है. अग्नि लगातार दो दोहरे शतक लगा चुके हैं. इतना ही नहीं. लगातार दोहरे शतक जड़ने से पहले उन्होंने एक शतक और अर्धशतक भी लगाया था. अपने इस शानदार प्रदर्शन से अग्नि कहीं न कहीं टीम इंडिया का दरवाजा जरूर खटखटा रहे हैं. 


सिक्कम के खिलाफ अग्नि ने रणजी ट्रॉफी प्लेट के पहले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 51 रन बनाए. फिर अरुणाचल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अग्नि के बल्ले से पहले शतक निकला और फिर उन्होंने दोहरा शतक लगाया. अरुणाचल के खिलाफ मुकाबले में मिजोरम के बल्लेबाज ने पहले 110 और 238* रनों की पारी खेली. 


इसके बाद मणिपुर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मिजोरम के लिए पहली पारी में बैटिंग करते हुए 218 रन जड़ दिए. इस तरह उन्होंने पहले अर्धशतक, फिर शतक और फिर दो दोहरे शतक लगाए. मौजूदा वक्त में वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 


अब तक ऐसा रहा फर्स्ट क्लास करियर 


बता दें कि मिजोरम के लिए खेलने वाले अग्नि चोपड़ा ने अब तक फर्स्ट क्लास की 17 पारियों में बैटिंग कर ली है, जिसमें उन्होंने 102.47 की औसत से 1537 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 4 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 238* रनों का रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि अग्नि ने जनवरी, 2024 में ही फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


7 महीनों में 13000 किलोमीटर साइकिल चलाकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिलने पहुंचा फैन, फिर...