Will Jacks Injury: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन यानी आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होना है, लेकिन उससे पहले ही कुछ फ्रेंचाइजियों को बड़े झटके लग चुके हैं. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी एक बड़ा झटका लग सकता है, जिसमें इस सीजन टीम से खेलने वाले इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज विल जैक्स के भी चोटिल होने की खबर सामने आई है.
विल जैक्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दिसंबर 2022 में हुए मिनी ऑक्शन के दौरान 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. जैक्स को बांग्लादेश दौरे के दौरान लगी चोट के बाद उन्हें वापस देश भेज दिया गया है. सीरीज के दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान विल जैक्स अपनी बायीं जांघ को चोटिल कर बैठे थे.
जैक्स की चोट को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि, जैक को वापस देश भेज दिया गया है, वह अगले 48 घंटों के भीतर अपना रिहैबिलिटेशन शुरू कर देंगे. जैक्स की चोट ने आरसीबी की चिंता को जरूर बढ़ा दिया है क्योंकि टीम को आगामी सीजन में अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.
टी20 फॉर्मेट में विल जैक्स का काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने 109 मुकाबलों में खेलने के बाद 29.80 के औसत से 2802 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 157.94 का देखने को मिला है. जैक्स के नाम पर टी20 फॉर्मेट में 23 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी भी दर्ज है.
अभी तक मैक्सवेल और हेजलवुड पर भी खेलने पर संदेह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अभी तक एक जो सबसे बड़ी चिंता की बात है वह टीम के 2 प्रमुख खिलाड़ी जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल के आगामी सीजन में खेलने को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि ना होना. जहां मैक्सवेल ने मैदान पर वापसी तो की है तो वहीं जोश हेजलवुड अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. ऐसे में उनके शुरुआती कुछ मुकाबलों में खेलने पर संदेह बना हुआ है.