डेविड वार्नर ने आईपीएल फैन्स को भेजा एक खास संदेश
वॉल टेंपरिंग मामले में एक साल के लिए बैन रहे डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में वापसी से पहले अपने फैंस को एक संदेश दिया है.
बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सीजन में हिस्सा नहीं ले सके ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आईपीएल फैन्स के साथ खास संदेश साझा किया है. वार्नर 23 मार्च से शुरू हो रहे लीग के 12वें सीजन में लौटेंगे, जहां वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का नेतृत्व करेंगे.
वार्नर ने आईपीएल से पहले ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "हाय, मैं डेविड वार्नर. मैं ऑरेंज आर्मी (सनराइजर्स हैदराबाद) के सभी फैंस को एक खास संदेश देना चाहता हूं. इन सभी सालों के लिए हमें अपना प्यार और समर्थन देने के लिए आपका धन्यवाद. अब यह समय अपने वफादार फैन्स को कुछ देने का है."
.@davidwarner31 is back and he has a special message for you.
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 11, 2019
Presenting the #500ForYou offer for our first home game #SRHvRR!
This one’s for you #OrangeArmy 🧡 pic.twitter.com/qePCDW5jbf
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी वापसी पर हैदराबाद ने अपने पहले होम मैच की टिकटों की कीमत महज 500 रुपये रखने का फैसला किया है.
वार्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में चैम्पियन बना चुके हैं. उन्होंने उस समय 17 मैचों में 848 रन बनाए थे. हैदराबाद लीग में अपना पहला मैच 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ हैदराबाद में खेलेगी.