IND vs PAK 2022: एशिया कप 2022 का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को आमने-सामने होगी. भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि हालात जैसे भी हों, लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारे बल्लेबाज पॉजिटिव क्रिकेट खेलें. जिस तरह इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने टेम्पलेट सेट किया है.


बीसीसीआी ने शेयर किया ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा का वीडियो


वहीं, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा नेट्स में बड़े शॉर्ट्स खेलते नजर आ रहे हैं. दरअसल, दोनों भारतीय बल्लेबाज छक्के लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों बीसीसीआी ने ट्विटर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में दोनों भारतीय बल्लेबाज नेट्स में स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉर्ट्स खेल रहे हैं.






प्रैक्टिस सेशन में रविन्द्र जडेजा किया हेलिकॉप्टर शॉट का अभ्यास


इस वीडियो में भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को हेलिकॉप्टर शॉट मारते हुए देखा जा सकता है. वहीं, ऋषभ पंत अपने ट्रेडमार्क वन-हैंड फ्लिक और पुल शॉट्स खेल रहे हैं. एशिया कप 2022 में भारतीय टीम की बात करें तो टॉप-3 में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या  हैं. जबकि इनिंग को फिनिश करने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा पर होगी. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि लीग मैचों में फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक को आजमाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों की नई जर्सी आई सामने, देखें फर्स्ट लुक


Video: 18 साल की भारतीय गेंदबाज का कमाल! 2 गेंद पर 3 खिलाड़ियों को आउट कर शाहरुख खान की टीम को दिलाई जीत