WPL 2023: पत्नी एलिसा का बर्थडे मनाने के लिए भारत रुके मिचेल स्टार्क, देखें 'क्रिकेट कपल' ने कैसे किया सेलिब्रेट
Womens Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स टीम की कप्तानी कर रही विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने 24 मार्च को अपना 33वां बर्थडे मनाया.
![WPL 2023: पत्नी एलिसा का बर्थडे मनाने के लिए भारत रुके मिचेल स्टार्क, देखें 'क्रिकेट कपल' ने कैसे किया सेलिब्रेट ahead of WPL 2023 Eliminator match Mitchell Starc celebrates wife Alyssa Healy birthday WPL 2023: पत्नी एलिसा का बर्थडे मनाने के लिए भारत रुके मिचेल स्टार्क, देखें 'क्रिकेट कपल' ने कैसे किया सेलिब्रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/2c055fa6ae9e9d0fd9c5c13853cc1dbc1679657429118582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Womens Premier League 2023: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्य एलिसा हीली इस समय भारत में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण में हिस्सा ले रही हैं, जिसमें वह यूपी वॉरियर्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इसी बीच 24 मार्च को एलिसा हीली ने अपना 33वां बर्थडे मनाया जिसमें उनके पति और ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी मौजूद थे.
यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा लॉरेन बेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी को शेयर किया है और इसमें स्टार्क अपनी पत्नी एलिसा के चेहरे पर केक लगाते हुए दिखाई दिए हैं. अपने इस पोस्ट में बेल ने लिखा जन्मदिन मुबारक हो कप्तान एलिसा हीली.
Alyssa Healy in the Birthday Vibe ❤️#WPL | #WPL2023 | #CricketTwitter pic.twitter.com/UuBOcCeMbM
— Krish (@archer_KC14) March 24, 2023
बता दें कि भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम का हिस्सा मिचेल स्टार्क भी थे, जिन्होंने कुछ दिन पहले खत्म हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम को 2-1 से जीत दिलाने में गेंदबाजी के जरिए अहम भूमिका अदा की थी. स्टार्क ने इस सीरीज के दूसरे मैच में 5 विकेट से लेते हुए टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया था.
यूपी वॉरियर्स को खेलना है मुंबई इंडियंस महिला टीम के खिलाफ अहम मुकाबला
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में लीग मुकाबलों का अंत होने के बाद जहां दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने फाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया है. वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स टीम का मुकाबला मुंबई इंडियंस महिला टीम से 24 मार्च की शाम को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होगा.
एलिसा हीली का बतौर कप्तान अभी तक इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने बल्ले से 8 पारियों में 34.57 के औसत से कुल 242 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली. इस दौरान हीली ने एक मैच में सिर्फ 47 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी भी खेली थी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)