WTC Final 2023: यह 3 गलतियां दोहराना पड़ सकता भारतीय टीम को भारी, न्यूजीलैंड से मिली हार से लेना होगा सबक
India vs Australia: भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में भी जगह बनाई थी, लेकिन उसमें उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
India vs Australia, WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार दूसरे संस्करण भी फाइनल में अपनी जगह को बनाने में कामयाब रही. इस बार टीम इंडिया की नजर जीत हासिल कर खिताब को अपने नाम पर करने की होगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड में भी साउथैम्पटन मैदान पर खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम के बल्लेबाज इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. अब एक बार फिर से फाइनल में पहुंचने के बाद टीम इंडिया को अपनी पिछली हार से सबक लेते हुए इन 3 गलतियों को दोहराने से बचना होगा.
1 – बेहतर टीम संतुलन के साथ चुननी होगी प्लेइंग 11
पिछले WTC फाइनल मैच में तेज गेंदबाजी के माकूल हालात को देखने के बावजूद भारतीय टी 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी. टीम इंडिया का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. रवींद्र जडेजा मैच में सिर्फ 1 विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके थे. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने हालात के अनुसार अपनी टीम में 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया था. कप्तान रोहित शर्मा को हालात के अनुसार टीम को चुनना होगा ताकि यह गलती फिर से ना दोहराई जाए.
2 – स्लिप फील्डिंग में दिखना चाहिए सुधार
टेस्ट क्रिकेट में स्लिप फील्डिंग काफी महत्वपूर्ण हो जाती है, इंग्लैंड के हालात में यह और भी अहम हो जाती है. भारतीय टीम के लिए स्लिप फील्डिंग पिछले काफी समय से एक बड़ी समस्या साबित हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले फाइनल में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने कुछ ऐसे कैच छोड़ दिए थे, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
3 – ऊपरी क्रम से किसी एक बल्लेबाज को खेलनी होगी बड़ी पारी
इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा में से किसी एक बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी निभानी होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली बार फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी 217 जबकि दूसरी पारी 170 रनों पर सिमट गई थी. इसकी सबसे बड़ी वजह ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का बेहतर प्रदर्शन ना कर पाना.
यह भी पढ़ें...