IND vs PAK: बॉर्डर पर स्टेडियम... पाकिस्तानी बल्लेबाज का भारत-पाक मैच के लिए हैरान करने वाला सुझाव
Champions Trophy 2025: अहमद शहजाद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भूल जाएं कि भारतीय क्रिकेट टीम यहां आएगी, लेकिन आईसीसी इवेंट्स अच्छा मौका था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
Ahmad Shahzad On IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. गुरूवार को आईसीसी ने तमाम कयासों को खारिज करते हुए हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी. दरअसल पिछले दिनों बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे से इंकार कर दिया था. बहरहाल अब आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. इस बीच पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने हैरान करने वाला सुझाव दिया है.
'भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्टेडियम बना दिया जाए'
अहमद शहजाद का मानना है कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्टेडियम बना दिया जाए, ताकि दोनों टीमों को खेलने में परेशानी ना हो. अहमद शहजाद ने तंज कसते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्टेडियम बनाने के बाद दोनों तरफ गेट खोल दिया जाए, भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्क की ओर... दोनों मुल्कों के खिलाड़ी अपने-अपने दरवाजे से आएंगे और मैच खत्म होने के बाद चले जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई और भारत सरकार को दिक्कत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगने के बाद पाकिस्तान के हाथ से भारतीय टीम की मेजबानी करने का बड़ा अवसर निकल गया है.
'PCB भूल जाएं कि भारतीय क्रिकेट टीम यहां आएगी...'
अहमद शहजाद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भूल जाएं कि भारतीय क्रिकेट टीम यहां आएगी, लेकिन आईसीसी इवेंट्स अच्छा मौका था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें होंगी.
ये भी पढ़ें-
MUM vs KAR: IPL से पहले गरजा CSK स्टार का बल्ला, विजय हजारे ट्रॉफी में खेली ताबड़तोड़ पारी
Watch: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, केएल राहुल हुए चोटिल!