Targeted Because Of Being Good Looking: पाकिस्तान क्रिकेट में आपको अक्सर अजीबो-गरीब वाकये सुनने को मिल जाते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. टीम के बल्लेबाज ने आरोप लगाया कि उसे 'गुड लुकिंग' होने के कारण टारगेट किया गया. यह आरोप अहमद शहजाद ने लगाया. शहजाद को लुक के मामले में विराट कोहली से भी जोड़ा जाता था. कहा जाता था कि शहजाद के अंदर विराट कोहली की झलक है. 


पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज अहमद शहजाद ने खुलासा करते हुए बताया कि अच्छे लुक की वजह से सीनियर खिलाड़ी उन्हें टारगेट करते थे. हालांकि शहजाद ने किसी भी सीनियर खिलाड़ी का नाम नहीं लिया. शहजाद ने ये भी कहा कि उनके अलावा बाकी क्रिकेटरों ने भी इस समस्या का सामना किया है. 


अहमद अली बट के साथ पोडकास्ट पर बात करते हुए शहजाद ने कहा, "अच्छा दिखने के कारण मुझे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. हमारी फील्ड में, अगर आप अच्छे दिखते हैं, जानते हैं कि कैसे ड्रेसिंग करनी है और अच्छा बोलते हैं, तो कुछ लोग आपसे नाराज होने लगते हैं."


शहजाद ने आगे कहा, "मैं पाकिस्तान टीम में ही टारगेट पर रहा हूं. मैं यहां खुद को डिफेंड नहीं कर रहा, लेकिन बाकियों ने भी इस समस्या का सामना किया है. अगर आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ती है और लोग आपकी सरहाना करते हैं, तो यह कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए स्वीकार करना मुश्किल होता है."


फिर शहजाद ने अपने बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वह छोटी जगह से आए और उन्होंने खुद के ऊपर काम किया. शहजाद ने कहा, "हम छोटी जगहों से आते हैं. मैं अनारकली, लाहौर में रहते हैं और जब मुझे पहचान मिली, मैंने खुद को ग्रूम करने पर काम किया और अपनी पर्सनालिटी बेहतर बनाने पर काम किया. लेकिन इससे पाकिस्तान के अंदर भी काफी दिक्कतें पैदा हो गईं."


 


ये भी पढ़ें...


स्पिनर्स ने डाले सभी 20 ओवर, जो रूट की टीम ने कमाल कर जीता मैच; बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड