Ahmed Shehzad Retires From PSL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक वक्त सबसे खास बल्लेबाज माने जाने वाले अहमद शहजाद ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. उन्होंने फ्रेंचाइजियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए भविष्य में PSL का हिस्सा कभी न बनने की कसम खाई है. अहमद शहजाद का कहना है कि घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें PSL में जगह नहीं मिल रही क्योंकि इस लीग की फ्रेंचाइजियां नहीं चाहती कि वह यहां खेलें.


अहमद शहजाद ने कहा है, 'मैंने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में लगातार खूब मेहनत की है. मैंने पीएसएल ड्राफ्ट से ठीक पहले नेशनल टी20 कप में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया. लगता है कि मुझे जानबूझकर बाहर रखने का प्रयास किया गया है. फ्रेंचाइजी ने उन खिलाड़ियों को भी चुना, जिनका प्रदर्शन और आंकड़े मेरे सामने फिके थे. खैर जब सब कुछ पूर्व-योजनाबद्ध तरीके से होता है तो फिर कुछ भी मायने नहीं रखता. मुझे नहीं पता कि घरेलू क्रिकेट में टॉप प्रदर्शन करने वालों को पीएसएल में लाने की जिम्मेदारी किसकी होती है.'


'मैं अपने रास्ते अलग कर रहा हूं'
शहजाद यहीं नहीं रूके. उन्होंने आगे भी बहुत कुछ कहा. शहजाद ने बताया, 'मैं अब अपने रास्ते अलग कर रहा हूं और अपने आत्मसम्मान के लिए PSL को अलविदा कह रहा हूं. मैंने कभी पैसे के लिए क्रिकेट नहीं खेला और आगे भी नहीं खेलूंगा. जबकि कई खिलाड़ी दुनिया भर की अंतरराष्ट्रीय लीग को चुन रहे हैं. मैंने इसकी बजाय घरेलू क्रिकेट पर ही फोकस करने का फैसला किया. मेरा मानना है कि खेल के प्रति अपना प्यार साबित करो और फिर से हरी जर्सी पहनो.'


पिछले तीन-चार सालों से नजरअंदाज किए जा रहे शहजाद
शहजाद ने साल 2009 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह आखिरी बार साल 2019 में पाकिस्तान की जर्सी में नजर आए थे. पिछले चार साल से वह पाक टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. पीएसएल में भी उन्हें साल 2020 से जगह नहीं मिल पाई है. आगामी सीजन के लिए भी उन्हें ड्रॉफ्ट में शामिल नहीं किया गया है.


यह भी पढ़ें...


Glenn Maxwell: 'नहीं, वे इसके काबिल नहीं', मैक्सवेल के टेस्ट रिटर्न के सवाल पर रिकी पोंटिंग का दो टूक जवाब