Ahmed Shehzad On Mohammad Rizwan: न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रॉय सीरीज फाइनल में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की हार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर लगातार हार पर अपनी बात रख रहे हैं. बहरहाल, अब अहमद शहजाद ने पाकिस्तान की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और टीम मैनेजमेंट पर अपनी भड़ास निकाली है. अहमद शहजाद का मानना है कि मोहम्मद रिजवान को टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला नहीं करना चाहिए था.


अहमद शहजाद ने मोहम्मद रिजवान के फैसले को बताया मूर्खतापूर्ण


कराची के नेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49.3 ओवर में 242 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. अहमद शहजाद का मानना है कि मोहम्मद रिजवान का फैसला हैरान करने वाला था, क्योंकि हमने पिछले मैच में देखा था कि रात में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाती है, स्पिनरों के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना. यह मोहम्मद रिजवान का मूर्खतापूर्ण फैसला था.


गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने ट्राय सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49.3 ओवर में 242 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 58 गेंदों पर 57 रन बनाए. जबकि टॉम लेथम ने 64 गेंदों पर 56 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. नसीम शाह ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सलमान आगा को 1-1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह की चोट का टीम इंडिया पर कितना होगा असर? कपिल देव ने दिया जवाब