नई दिल्ली/इस्लामाबाद: पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक ओपनिंग बल्लेबाज अहमद शहजाद डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. हाल में हुए एक डोप टेस्ट में शहजाद को पॉजिटिव पाया गया. नाम ना बताने की शर्त पर खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी पुष्टी कर दी है.
पीसीबी ने ट्वीट कर कहा, 'एक खिलाड़ी डोप टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ लेने की वजह से दोषी पाया गया है. लेकिन आईसीसी के नियम के मुताबिक जब तक सरकार की एंटी डोपिंग एजेंसी के द्वारा कैमिकल रिपोर्ट नहीं आ जाती तक उस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया जा सकता. आने वाले एक से दो दिन में जबाव देंगे.'
हालांकि पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स ये साफ हो गया है कि वो बल्लेबाज़ पाकिस्तान के ओपनर अहमद शहज़ाद हैं.
निलंबित हो सकता है बल्लेबाज़:
डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अब शहजाद के क्रिकेटिंग भविष्य पर भी सवाल उठने लगे है. आईसीसी के नियम के मुताबिक शहज़ाद पर तीन महीने का बैन लगाया जा सकता है.
अहमद शहज़ाद का टेस्ट पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप के दौरान लिया गया था. इस टूर्नामेंट में वो खैबर पख्तुनख्वा की तरफ से खेले थे.
26 साल के इस बल्लेबाज़ ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 57 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. शहजाद के लिए खैबर पख्तुनख्वा की तरफ से खेलते हुए ये सीज़न शानदार गुज़रा था. जिसमें उन्होंने 74.40 की शानदार औसत से 372 रन भी बनाए थे.