Ahmedabad Test: उस्मान ख्वाजा की इंजरी पर एलेक्स कैरी ने प्रतिक्रिया, बताया क्या होगी सबसे बड़ी चुनौती
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि आखिरी दिन यह बड़ी चुनौती होगी.
![Ahmedabad Test: उस्मान ख्वाजा की इंजरी पर एलेक्स कैरी ने प्रतिक्रिया, बताया क्या होगी सबसे बड़ी चुनौती Ahmedabad IND vs AUS 4th test Alex Carey on injured Usman Khawaja It is going to be big challenge on final day Ahmedabad Test: उस्मान ख्वाजा की इंजरी पर एलेक्स कैरी ने प्रतिक्रिया, बताया क्या होगी सबसे बड़ी चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/256ebf698cb41c82889e7f66bf333d7b1678640369869582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alex Carey On Injured Usman Khawaja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में 4 दिन पूरे हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी के लिए बैटिंग के लिए उतर चुकी है. मेहमान टीम को दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा के रूप में बड़ा झटका लगा है. ख्वाजा फील्डिंग के दौरान 148वें ओवर में बाउंड्री पर अक्षर पटेल का कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए थे. ख्वाजा की इस चोट पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बड़ी चुनौती होगी.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ख्वाजा ने 21 चौकों की मदद से 180 रन बनाए थे. ऐसे में मेहमान टीम को उनकी कमी ज़रूर खलेगी. दूसरी पारी में ख्वाजा की जगह स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की और चौथा दिन खत्म होने तक उन्होंने अपना विकेट बचाए रखा.
यह बड़ी चुनौती होगी
विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, “ज़ाहिर तौर पर यह बड़ी चुनौती होगी. हम क्रिकेट के उस पहले घंटे पर थोड़ा ध्यान केंद्रित करेंगे और फिर देखेंगे कि यह कैसा होता है. हमने आज बढ़त कम करके अच्छा किया.”
उन्होंने आगे मैथ्यू कुहनेमैन के बारे में बात करते हुए कहा, “उन्होंने तुरंत अपना हाथ ऊपर किया (ख्वाजा की जगह बैटिंग के लिए) और शानदार काम किया. शायद गेंद के साथ उसका दिन नहीं था. लेकिन हां, सभी लोग निश्चित रूप से आज रात अपना हाथ ऊपर रखने के लिए उसके आसपास पहुंचेंगे.”
भारत के पास मौजूद 88 रनों की बढ़त
मैच का चौथा दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 3 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इसमें ट्रेविस हेड 3 और मैथ्यू कुहनेमैन बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे. दिन खत्म होन तक भारतीय टीम के पास 88 रनों की बढ़त मौजूद है.
ये भी पढे़ं...
WPL 2023, UPW vs MIW: यूपी ने मुंबई को दिया 160 रनों का लक्ष्य, ताहलिया मैकग्रा का शानदार प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)