Ahmedabad Police: अहमदाबाद पुलिस ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मद्देनजर सराहनीय पहल की है. 1 जुलाई से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होगी. इस यात्रा से पहले हिंदू और मुस्लिम समुदाय के खिलाड़ी साथ में टीम बनाकर संवेदनशील जगहों पर क्रिकेट मैच खेलेंगे. दरअसल, ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि दोनों समुदायों के बीच सामाजिक सौहार्द स्थापित हो. अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के रास्ते में पड़ने वाले संवेदनशील इलाकों के लोगों को मिलाकर क्रिकेट टीम बनाई जाएगी.


मैच के लिए तैयार किया जा रहा है मैदान


इस बाबत पुलिस के संयुक्त कमिश्नर आरवी अंसारी ने कहा कि खेल लोगों को एक साथ लाने के लिए बना है. उन्होंने बताया कि खेल मैदान तैयार किया जा रहा है. 18 जून से मैचों का आयोजन किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले रथयात्रा के दौरान कई बार सांप्रदायिक बिगड़े हैं. इसलिए पुलिस इस साल कोई गलती नहीं करना चाहती है. दरअसल, हाल ही में पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर देश में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. इस वजह से सामाजिक सौहार्द को बनाये रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.


1 जुलाई से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा


गौरतलब है कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 1 जुलाई से निकलेगी. भगवान जगन्नाथ की यह 145वीं रथयात्रा पुराने शहर से निकलेगी. पुलिस के संयुक्त कमिश्नर ने बताया कि पुराने शहर के हिंदू और मुस्लिम खिलाड़ियों को मिलाकर टीम बनाई जा रही है. दोनों समुदाय के लोग आपस में टेनिस बॉल से मैच खेलेंगे. दरअसल, पुलिस दोनों समुदायों के बीच मैच के जरिए सामाजिक सौहार्द, सहयोग की भावना बेहतर बनाने के अलावा शांति स्थापित करने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Shoaib Akhtar ने बयां किया अपना दर्द, कहा- 1999 वर्ल्ड कप में हमारी टीम अच्छी थी, लेकिन...


IPL Media Rights: डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये में जीते टीवी राइट्स, डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 ने 20,500 करोड़ रुपये में जीते