IND vs AUS: अक्षर पटेल की शानदार पारी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया दिल जीत लेने वाला रिएक्शन
Axar Patel: अक्षर पटेल ने 113 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. अक्षर की फैंस ने तारीफ की है.
![IND vs AUS: अक्षर पटेल की शानदार पारी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया दिल जीत लेने वाला रिएक्शन Ahmedabad Test IND vs AUS Social media reactions on the brilliant batting of Indian team all rounder Axar Patel IND vs AUS: अक्षर पटेल की शानदार पारी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया दिल जीत लेने वाला रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/c4a010449f6301fa4e0fd39acc1439c61678630353644428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Axar Patel Half Century IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की. भारतीय ऑलराउंडर ने 113 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की बढ़त की. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 186 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके जड़े. बहरहाल, भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल शानदार पारी के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन्स
सोशल मीडिया यूजर्स अक्षर पटेल की शानदार पारी पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, अक्षर पटेल ने महज अहमदाबाद टेस्ट ही नहीं बल्कि दिल्ली और नागपुर टेस्ट में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. इस ऑलराउंडर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस अक्षर पटेल की बेहतरीन पारी पर लगातार अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं.
84 in Nagpur.
— अंकित गौड़ (@ankitgour007) March 12, 2023
74 in Delhi.
79 in Ahmedabad
Axar Patel has been the game changer for India with bat in BGT 2023. #AxarPatel pic.twitter.com/9HY4aZwQDB
The efforts of India's best hitter of the series in terms of runs this season, Axar Patel, Virat's resolute hundred, and a useful innings from Bharat ensured India did move ahead and gain a respectable lead. #INDvAUS #ViratKohli𓃵 #BGT
— ︎ ︎ Priyanshu Sinha (@priyanshu11_) March 12, 2023
Axar Patel on Missing Three Potential Hundreds in Border Gavaskar Trophy https://t.co/AKMd76j3Rq
— Vinod Kumar DK (@dkvinod2006) March 12, 2023
Boys played so well.. Had great time watching the entire game today.. Proud of you #ViratKohli #AxarPatel #Bharat #ShubmanGill Keep Shining Boys #India #INDvsAUSTest #IndianCricketTeam #TeamIndia
— ⫸ 𝐃𝐈𝐕𝐈𝐍𝐄 𝐒𝐂𝐎𝐎𝐏𝐒 ⫷ (@baatein_dilse) March 12, 2023
ऐसा रहा है मैच का हाल
वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 571 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मैथ्यू कुन्हेमैन नाबाद लौटे. इससे पहले टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 186 रन बनाए. इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 91 रनों की बढ़त हासिल हुई है. भारत के लिए विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 79 रनों का अहम योगदान दिया. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 44 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS 2023: बीमार होने के बावजूद कोहली ने अहमदाबाद में जड़ा शतक, अनुष्का शर्मा ने खोला राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)