South Africa New Captain: दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम के कप्तान बने एडन मार्करम, IPL में SRH ने भी सौंपी है कमान
पिछले दिनों आईपीएल फ्रेंचाईजी सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मार्करम को आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम का कप्तान बनाया था. वहीं, अब इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीकी टी20 टीम की कमान मिली है.
Aiden Markram: एडन मार्करम को साउथ अफ्रीकी टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. एडन मार्करम को तेंबा बावूमा की जगह कप्तान बनाया गया है. इससे पहले पिछले दिनों आईपीएल फ्रेंचाईजी सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मार्करम को आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम का कप्तान बनाया था. वहीं, अब यह खिलाड़ी इंटरनेशनल टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करते नजर आएंगे.
ऐसा रहा है एडन मार्करम का करियर
एडन मार्करम के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा एडन मार्करम ने 47 वनडे और 31 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं, एडन मार्करम आईपीएल में 20 मैच खेल चुके हैं. इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मार्करम को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. एडन मार्करम ने 31 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 879 रन बनाए हैं. इस दौरान एडन मार्करम का स्ट्राइक रेट 147.73 जबकि एवरेज 38.22 की रही है. इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
टेस्ट और वनडे में क्या कहते हैं एडन मार्करम के आंकड़े?
एडन मार्करम ने 34 टेस्ट मैचों में 2171 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में एडन मार्करम की एवरेज 3559 जबकि स्ट्राइक रेट 58.56 रही है. टेस्ट मैचों में एडन मार्करम के नाम 6 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज है. एडन मार्करम के वनडे करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 47 मैचों में 1189 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में एडन मार्करम की एवरेज 29 जबकि स्ट्राइक रेट 88.53 की रही है. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में एडन मार्करम ने 5 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. हालांकि, वह अब तक वनडे मैचों में शतक नहीं लगा पाए हैं.
ये भी पढ़ें-