World Cup 2023: एडन मार्करम का शानदार फॉर्म जारी, अब रोहित शर्मा और डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा
Most Runs In World Cup: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर बने हुए हैं. क्विंटन डीकॉक ने 6 मैचों में 71.83 की एवरेज से 431 रन बनाए हैं.
Aiden Markram: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. एडन मार्करम ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले डेविड वार्नर चौथे नंबर पर काबिज थे. जबकि रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर थे. लेकिन अब एडन मार्करम ने तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान चौथे नंबर पर खिसक गए हैं.
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
खबर लिखे जाने तक एडन मार्करम 340 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक टॉप पर बने हुए हैं. क्विंटन डीकॉक ने 6 मैचों में 71.83 की एवरेज से 431 रन बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डीकॉक 3 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 5 मैचों में 118 की एवरेज से 354 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने 6 मैचों में 66 की एवरेज से 333 रन बनाए हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कहां हैं...
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने 5 मैचों में 66.40 की एवरेज से 332 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 62.20 की एवरेज से 311 रन बनाए हैं. वहीं, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 6 मैचों में 50 की एवरेज से 300 रन बनाए हैं. इस तरह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 फेहरिस्त में क्विंटन डीकॉक के अलावा विराट कोहली, एडन मार्करम, मोहम्मद रिजवान और डेविड वार्नर का नाम शामिल है. इसके अलावा इस फेहरिस्त में हेनरिक क्लासेन, सदीरा समरविक्रमा, रचिन रवीन्द्र और डैरी मिचेल जैसे नाम हैं.
ये भी पढ़ें-