IND vs SA: टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले भी नहीं खेल पाएंगे एडन मारक्रम, कोविड-19 आइसोलेशन के बाद लौटेंगे घर
IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मारक्रम का कोविड-19 आइसोलेशन पूरा हो चुका है और अब वह सीधे घर की ओर रवाना होंगे.
Aiden Markram Ruled out of IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मारक्रम (Aiden Markram) भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले भी नहीं खेल पाएंगे. उन्हें अफ्रीकी टीम से बाहर कर दिया गया है. वह इस सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले भी नहीं खेल पाए थे. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज (IND vs SA T20 Series) शुरू होने के ठीक पहले उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाया गया था. इसके बाद वह पिछले सात दिन से आइसोलेशन में थे. अब वह सीधे घर की ओर रवाना होंगे.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान जारी कर कहा, 'प्रोटियाज बल्लेबाज एडन मारक्रम दक्षिण अफ्रीका टीम के बचे हुए भारत दौरे से बाहर कर दिये गए हैं. उन्होंने कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सात दिन आइसोलेशन में गुजारे हैं और टी20 सीरीज के बाकी बचे मैचों में वापसी के कार्यक्रम को वक्त पर पूरा नहीं कर पाएंगे.'
⚠️TEAM UPDATE@AidzMarkram has been ruled out of the remainder of the #INDvSA T20I series.
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 15, 2022
The #Proteas batsman spent 7 days in quarantine after testing positive for COVID-19 last week and will not be able to complete his return to play program in time for the last 2 matches. pic.twitter.com/LSfRCdFsOO
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इसके साथ ही क्विंटन डी कॉक की इंजरी पर भी अपडेट दिया है. ऑफिशियल बयान में कहा गया है, 'विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की कलाई की चोट में अच्छा सुधार हुआ है. प्रोटियाज मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. जल्द ही चौथे टी20 में उनकी उपलब्धता पर फैसला ले लिया जाएगा.'
सीरीज में 2-1 से आगे है दक्षिण अफ्रीका
पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA T20 Series) में दक्षिण अफ्रीका फिलहाल 2-1 से आगे है. प्रोटियाज ने शुरुआती दो टी20 मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद भारत ने करो या मरो के मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी की. दोनों टीमों के बीच अब चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 17 जून को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें..
Shahid Afridi ने साधा Virat Kohli पर निशाना, बोले- 'फिर से नंबर-1 बनना चाहते हैं या बस टाइम पास...'