नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देख बल्लेबाज को भी यकीन नहीं हुआ. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी के 47वें ओवर में कगिसो रवादा की गेंद पर कवर्स में एक झन्नाटेदार शॉट मारा लेकिन मार्करम ने छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक कर हार्दिक को पवेलियन चलता कर दिया.


गेंदबाजी कर रहे रवादा को भी एक बार यकीन नहीं हुआ कि मार्करम ने वह कैच लपक लिया है. वहीं हार्दिक कुछ देर तक समझ ही नहीं पाए कि वह आउट हो चुके हैं.



हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी में 13 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 9 रन ही बना पाए थे.


इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 290 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन बारिश की वजह से बाधित इस मैच में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 28 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य मिला.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के ओपनर बल्लेबाज मार्करम और हाशिम अमला ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन जसप्रीत बुमराह की अंदर आती हुई गेंद पर मार्करम चकमा खा गए और 22 रन बनाकर एलबीडबल्यू हुए. वहीं अमला ने 33 रनों का योदगान दिया.


इसके बाद जेपी ड्यूमिनी 10 रन जबकि एबी डिविलयर्स 26 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में डेविड मिलर ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 39 रनों की पारी खेली जबकि हेनरिक केल्सन आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 25.3 ओवर में जीत तक पहुंचा दिया.