IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद के लिए अच्छी खबर!, टीम के साथ जुड़े एडिन मार्करम
LSG vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद टीम सीजन का अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच यह मैच 7 अप्रैल को ईकाना स्टेडियम में खेलेगी. वहीं, इस मैच से पहले एडिन मार्करम टीम के साथ जुड़ गए हैं.
Aiden Markram Joined Sunrisers Hyderabad Team: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अच्छा नहीं रहा. दरअसल, इस सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बड़े अंतर से हराया था. सनराइजर्स हैदराबाद सीजन का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ खेलेगी. सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच यह मैच 7 अप्रैल को ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. बहरहाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी खबर है.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ जुड़े एडम मारक्रम
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच के लिए एडिन मार्करम उपलब्ध रहेंगे. इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम को ज्वॉइन कर लिया है. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन शुरू होने से पहले एडिन मार्करम को टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन वह पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे. बहरहाल, अब वह आगामी मैचों से मैदान पर नजर आएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में एडिन मार्करम के अलावा क्विंटन डी कॉक, डेल स्टेन और मार्को यॉन्सेन नजर आ रहे हैं.
Protea Fire Idhi 🔥🇿🇦@AidzMarkram | #OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 pic.twitter.com/0gdloXk8Kw
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 5, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद को है पहली जीत का इंतजार
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 72 रनों से हराया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए थे. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 131 रन बना सकी. इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने 72 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया. बहरहाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: एडम मिल्ने की स्पीड से टूटा श्रीलंकाई बल्लेबाज का बैट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल