Asia Cup 2023, Pakistan Team: एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब टीम को श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान ने Asia Cup 2023 के लिए हाइब्रिड मॉडल की पेशकश की थी और बोर्ड की ओर से उम्मीद की जा रही थी कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश पाकिस्तान के इस मॉडल का समर्थन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 


अब पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का विचार कर रही है. हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान ने भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की बात कही थी. वहीं बाकी सभी मैच पाकिस्तान की मेज़बानी में होने थे. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों ने पाकिस्तान के इस हाइब्रिड मॉडल को नकार दिया है. 


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी द्वारा दिए गए हाइब्रिड मॉडल तहत पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के कुछ मैच अपनी मेज़ाबानी में करवाने थे, जबकि इंडिया के मैचों का ओयजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाना था, क्योंकि भारतीय टीम ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए मना कर दिया था. अब श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों ने भी टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने पर बीसीसीआई को समर्थन दिया है. 


पाकिस्तान को नहीं बची किसी से आस


सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी 'पीटीआई' से बात करते हुए था कि इस महीने के आखिर में एशियाई क्रिकेट काउंसिल कार्यकारी बोर्ड के सदस्य एक औपचारिक मीटिंग कर सकते हैं. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस मीटिंग में किसी भी बोर्ड से उनके हाइब्रिड मॉडल का समर्थन करने की उम्मीद नहीं है. 


सूत्र ने आगे बताया कि अब पाकिस्तान के पास सिर्फ दो ही ऑपशन हैं, या तो टीम एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए तैयार हो या फिर टीम टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले ले. हालांकि पाकिस्तान के बाहर होने पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्या फैसला करता है. 


ये भी पढ़ें....


WTC Final: रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा प्लेइंग-11 का चयन, इन खिलाड़ियों को जगह देने के लिए करनी होगी माथापच्ची