Ajay Devgn Honored Shubman Gill: बॉलीवुड के दिग्गज एक्ट्रर्स में से एक अजय देवगन ने भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सम्मानित किया है. शुभमन पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते आगामी विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह पक्की कर ली है. अजय देवगन ने इंडियन स्पोटर्स ऑनर्स के तहत विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में शुभमन गिल और नीरज चोपड़ा सहित कई एथलीटों को सम्मानित किया. यह वी़डियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
अजय देवगन ने जताया आभार
भारतीय एथलीटों को सम्मानित करने के बाद अजय देवगन ने अभार जताया. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'शीर्ष भारतीय एथलीटों से घिरे इन पुरस्कारों को प्रस्तुत करना एक सम्मान की बात थी. इसे संभव बनाने के लिए इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स और विराट कोहली फाउंडेशन को धन्यवाद'. इस कार्यक्रम में विराट कोहली उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और अभिषेक बच्चन सहित फिल्मी दुनिया के जाने-माने सितारे थे. इस दौरान उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को भी सम्मानित किया.
शुभमन का शानदार प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की बात की जाए तो वह मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं. बीते चार महीनों में वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगा चुके हैं. इन 6 में से 5 शतक उन्होंने जनवरी 2023 से लेकर मार्च में लगाए हैं. इस दौरान शुभमन ने एकदिवीय क्रिकेट में एक दोहरे शतक के अलावा 2 शतक, टेस्ट मैच में शतक और टी20 इंटरनेशनल में भी सेंचुरी लगाने में सफल रहे. शुभमन गिल साल 2023 में वनडे में अब तक सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
WPL 2023: एलिमिनेटर मैच में अंपायर ने हेली मैथ्यूज को दिया नॉट आउट, खराब अंपायरिंग के लिए हुए ट्रोल