Ajay Jadeja Jamnagar Toussaint Necklace Price: रातों-रात किस्मत बदलना किसे कहते हैं, यह अजय जडेजा से बेहतर भला कौन जानता होगा. भारत का यह पूर्व क्रिकेटर पिछले दिनों खूब चर्चाओं में रहा, जो रातों-रात भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर बन गए थे. महाराजा शत्रुशल्यासिंहजी ने अजय जडेजा को अपना वारिस घोषित कर दिया था, जिससे उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 1,450 करोड़ रुपये तक जा पहुंची थी. मगर जामनगर के इस शाही परिवार के नाम एक टूसेंट नेकलेस हुआ करता था, जिसकी कीमत सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.
टूसेंट नेकलेस को नवानगर (अब जामनगर) के नवाब रणजीतसिंहजी ने 1931 में बनवाने का आदेश जारी किया था. इस हार को कार्टिएर नाम की कंपनी ने डिजाइन किया था और कंपनी की तत्कालीन क्रिएटिव डायरेक्टर जीन टूसेंट के नाम पर इस हार का नामकरण किया गया था. इस हार में दुनिया के उच्च दर्जे के हीरे जड़े गए थे. इसमें सफेद डायमंड और इसके मध्य में तीन हल्के गुलाबी रंग के हीरे मौजूद थे. यह हार साल 1933 में बनकर पूरा हुआ, लेकिन उससे पहले ही रणजीतसिंहजी स्वर्ग सिधार चुके थे.
टूसेंट नेकलेस की कीमत
टूसेंट नेकलेस अपने आप में एक अजूबा था, लेकिन कहा जाता है कि नवाब के देहांत के बाद यह हार खो गया था. मगर जब हार दोबारा मिला तो 1960 के दशक में इस हार को नष्ट कर दिया गया था. कुछ रिपोर्ट्स अनुसार आज टूसेंट नेकलेस होता तो उसकी कीमत करीब 150 मिलियन यूएस डॉलर के बराबर होती. एक हॉलीवुड फिल्म 'ओशियन 8' में भी इस हार को दिखाया जा चुका है. 150 मिलियन डॉलर भारतीय करेंसी में 1,265 करोड़ रुपये के बराबर है.
अब क्या करते हैं अजय जडेजा?
अजय जडेजा सालों पहले क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन साल 2015 में उन्हें दिल्ली क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया. इसी के साथ उनके कोचिंग करियर की शुरुआत हुई. वो आईपीएल और अन्य टूर्नामेंट्स के दौरान एक क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंट्री भी करते हुए नजर आए हैं. सितंबर 2023 में जडेजा को अफगानिस्तान टीम का सहायक कोच और मेंटॉर भी नियुक्त किया गया था. उनके अंडर अफगानिस्तान ने 2023 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टॉप टीमों को हराकर नया कारनामा कर दिखाया था.
यह भी पढ़ें:
KKR के नए कप्तान का नाम सुनकर नहीं होगा यकीन? जानें श्रेयस अय्यर की जगह किसे मिलेगी कमान