Ajay Jadeja Net Worth: कुछ दिन पहले तक विराट कोहली सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर कहलाते थे, लेकिन पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा रातों-रात देश के सबसे अमीर क्रिकेट प्लेयर बन गए हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अजय जडेजा की कुल संपत्ति 1,450 करोड़ रुपये के बराबर है. उन्हें हाल ही में नवानगर के महाराजा जामसाहेब ने अपना वारिस घोषित किया था.


थोड़ा इतिहास में जाएं तो जामनगर और क्रिकेट का पुराना नाता रहा है. उदाहरण के तौर पर रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी के नाम क्रमशः केएस रनजीतसिंहजी और केएस दिलीपसिंहजी से प्रेरित हैं. ये दोनों जामनगर से संबंध रखते थे और अजय जडेजा भी उन्हीं से संबंधित हैं. जडेजा के पिता दौलतसिंहजी जामनगर सीट से सांसद रहे थे. जामनगर की बात करें तो इस विधानसभा सीट से अभी भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा विधायक हैं.


विराट कोहली का नेटवर्थ साल 2024 में 1,090 करोड़ रुपये आंका गया है. दूसरी ओर अजय जडेजा की कुल संपत्ति अब 1,450 करोड़ रुपये हो गई है. इस फेहरिस्त में एमएस धोनी का नाम भी आता है, क्योंकि उनका नेटवर्थ भी एक हजार करोड़ से अधिक है.


अजय जडेजा का क्रिकेट करियर


अजय जडेजा 1990 के दशक में भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा थे. उन्होंने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 196 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 37.47 के औसत से 5,359 रन बनाए थे. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए. इस दौरान वो भारत के लिए 3 वर्ल्ड कप भी खेले. जडेजा भारत के लिए 15 टेस्ट मैच भी खेले, जिनमें उनके नाम 576 रन हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा. अजय जडेजा को अपने दौर के बेस्ट फील्डर्स में से एक भी माना जाता था. याद दिला दें कि अफगानिस्तान ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था और उस टीम के मेंटॉर अजय जडेजा ही थे.


यह भी पढ़ें:


भारत नहीं तो चैंपियंस ट्रॉफी नहीं वाले बयान से बढ़ी पाकिस्तान की टेंशन; ECB चीफ ने मचाई खलबली